सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा उद्योग को अपेक्षित राहत प्रदान करने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद

चंडीगढ़, 7 अप्रैल:
पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बिजली खपतकारों के लिए निर्धारित खर्चों को घटाने और बिलों की अदायगी की समय सीमा आगे करने को उद्योग के लिए बड़ी राहत करार देते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा लिए गए फ़ैसलों से उद्योग को बहुत फ़ायदा होगा जिसको कोविड-19 के प्रकोप के कारण भारी मार पड़ी है। अरोड़ा ने कहा कि बिना किसी लेट फीस के सभी घरेलू और व्यापारिक खपतकारों के बिजली बिलों की अदायगी की निर्धारित तारीख़ में विस्तार करने का यह फ़ैसला सही समय पर लिया गया है।
इस समय उद्योग के बचाव के लिए आगे आने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए पिछले तीन सालों के दौरान सरकार द्वारा कई प्रयास किये गए हैं।
जि़क्रयोग्य है कि सभी औद्योगिक खपतकारों, मध्यम और बड़े स्तर पर सप्लाई वाले औद्योगिक खपतकारों द्वारा 20 मार्च, 2020 या इसके बाद अदा किये जाने वाले बिजली बिलों की अदायगी की निर्धारित तारीख़ में 1 महीने का विस्तार किया गया है। औद्योगिक खपतकारों को 23 मार्च, 2020 के बाद अगले दो महीनों के लिए निर्धारित खर्चों से भी छूट दी जायेगी और उनके बिजली बिल स्थिर खर्चों (एकहरी कीमत) में कटौती के अनुकूल हो सकते हैं।
इसके अलावा, उन खपतकारों को (पहले के बकाए के अलावा) 1 प्रतिशत की छूट दी जायेगी जो डिजिटल तरीके से बिजली के बिलों का भुगतान निर्धारित तारीख़ पर करेंगे।