कृष्णा नगर के सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम मन की बात का सीधा प्रसारण सुना-सुरेश भारद्वाज

Himachal minister suresh bhardwaj

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 30 मई,2021- शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कृष्णा नगर के सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम मन की बात का सीधा प्रसारण सुना, जिसके पश्चात् उन्होंने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई होम आईसोलेशन किट का वितरण कर जिला में होम आईसोलेशन किट वितरण कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने शिमला नगर के वार्ड नम्बर-15 में भी कोरोना संक्रमण के कारण होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए उनके परिवारजनों को होम आईसोलेशन किट प्रदान की। उल्लेखनीय है कि उन्होंने जिला में होम आईसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कृष्णा नगर, मिडल बाजार में 20 होम आईसोलेशन किटों का वितरण किया।
उन्होंने आज सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कृष्णा नगर में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की तथा मास्क भी बांटे। उन्होंने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नाभा फागली वार्ड में आज स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की सफाई की। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक रूप से मास्क वितरण किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता गौरव कश्यप ने चौड़ा मैदान में आज कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की।
उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर, जरूरतमंद लोगों को भोजन की उपलब्धता, दवाईयां पहुंचाने का कार्य तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर पार्षद दीपक शर्मा, बिट्टू पन्ना, पूर्व पार्षद रजनी सिंह, पूर्व पार्षद भारती सूद, पूर्व पार्षद नवीन सूद, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, महामंत्री गगन लखनपाल, तरूण वार्ड-15 संयोजक, जिला कार्यकारी सदस्य अजय शर्मा, असीम आलुवालिया, मण्डल युवा मोर्चा सचिव अर्चना, बूथ अध्यक्ष शिव दत्त, कार्यकर्ता परमजीत कौर, कुसुम चैहान, दीपक अग्रवाल, अनिल मोदगिल, संजय गर्ग, ईशा पूरी भी उपस्थित थे।