ऊना 31 मई,2021- ज़िला ऊना में 17 मई से आरंभ किये 18 प्लस आयुवर्ग कोविड वैक्सीन टीका अभियान के अन्तर्गत 31 मई तक पांच चरणों में कुल 7988 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 18 प्लस आयुवर्ग वैक्सीनेशन अभियान के प्रथम चरण में 17 मई को 1532, 20 मई को 1693, 24 मई को 1538, 27 मई को 1572 तथा 31 मई को 1653 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला के विभिन्न स्थानों पर 31 कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किये गये। जिसमें अम्ब व गगरेट चिकित्सा खण्ड में 3-3, हरोली चिकित्सा खंड में 11, थानांकलां व बसदेहड़ा में 6-6, ऊना शहर में दो वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।
पांचवे चरण में 15 केन्द्रों पर 1653 की हुई वैक्सीनेशन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 31 मई को जिला के 15 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 18 प्लस आयुवर्ग के 1653 लोगांे का टीकाकरण किया गया। जिनमें अम्ब चिकित्सा खंड के अन्तर्गत 318, हरोली स्वास्थ्य खंड के तहत 306, गगरेट में 320, थानाकलां में 220, बसेदहड़ा में 296 तथा ऊना शहर में 193 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
युवाओं मंे देखा गया वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह
ऊना शहर के टाउन हाल में स्थापित वैक्सीनेशन केन्द्र में वैक्सीनेशन हेतु आए युवा सत्यम जसवाल तथा रमनी शर्मा ने निःशुल्क वैक्सीन टीके के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। वैक्सीन लेने के उपरांत बताया कि वैक्सीनेशन केन्द्र में प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। कोविड सुरक्षा नियमों पालन हो रहा है, उचित दूरी पर बैठने की व्यवस्था है तथा केन्द्र में तैनात मैडिकल स्टाॅफ पूरा सहयोग दे रहा है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया है कि वे भी जल्दी से जल्दी अपनी वैक्सीनेशन करवाएं ताकि कोरोना को शीघ्र भगाया जा सके तथा वैक्सीनेशन के उपरांत भी कोविड सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।

हिंदी






