KAMALJIT KAUR MULTANI TAKES REINS OF DIRECTOR OF BACKFINCO

कमलजीत कौर मुलतानी ने बैकफिंको के डायरैक्टर का पद संभाला
चंडीगढ़, 29 जुलाई:
श्रीमती कमलजीत कौर मुलतानी ने आज पंजाब पिछड़ी श्रेणियां भू विकास और वित्त निगम (बैकफिंको) के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर की डायरैक्टर के तौर पर अपना पद संभाल लिया। उन्होंने अपना पद स. हरजिन्दर सिंह ठेकेदार पूर्व विधायक और चेयरमैन बैकफिंको, श्री दविन्दर सिंह कार्यकारी डायरैक्टर बैकफिंको, श्री मुहम्मद गुलाब, वाइस चेयरमैन बैकफिंको और श्रीमती सवरनजीत कौर डायरैक्टर बैकफिंको की हाजिऱी में संभाला। इस मौके पर नव नियुक्त डायरैक्टर के पारिवारिक मैंबर, रिश्तेदार और आदरणीय सज्जन उपस्थित थे।
इस मौके पर श्रीमती कमलजीत कौर मुलतानी ने यह जि़म्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुये कहा कि वह अपनी ड्यूटी सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत जी के योग्य नेतृत्व अधीन और चेयरमैन बैकफिंको के नेतृत्व में प्रतिबद्धता से निभाएंगे।
वर्णनयोग्य है कि श्रीमती मुलतानी जालंधर जि़ले से सम्बन्धित हैं। वह पिछले लम्बे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और पिछड़े आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के व्यक्तियों को मुख्य धारा में लाने के लिए सक्रिय हैं।