पंजाब भर के 53 हजार आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर लोगों को कोरोना के विरुद्ध कर रहे हैं जागरूक – अरुणा चौधरी

मिशन फतह के अंतर्गत वर्करों ने अब तक 31 स्वर्ण और 133 रजत बैज जीते
आंगनवाड़ी सेंटरों की दीवारों पर जागरूकता संबंधी पेंटिंग और पोस्टर चिपकाए
चंडीगढ़, 1 अगस्त:
पंजाब सरकार द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए शुरु की गई मुहिम में राज्यभर के तकरीबन 53 हजार आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने बताया कि अपने इसी कार्यकुशलता के चलते आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर ‘मीशन फतह’ के अंतर्गत अब तक 31 स्वर्ण और 133 रजत बैज जीत चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब भर में कुल 27314 आंगनवाड़ी सैंटर हैं, जिनमें काम करते 27295 आंगनवाड़ी वर्कर और 26055 हैल्पर लोगों को घर घर जाकर कोरोना से बचाव के तरीकों बारे जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों की लोगों तक सीधी और सरल पहुँच होती है, जिस कारण उनके लिए लोगों को जागरूक करना अन्य विभागों के मुकाबले ज्यादा आसान होता है।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि लोगों को बचाव के तरीकों बारे जागरूक करने के अलावा पंजाब सरकार द्वारा विकसित कौवा ऐप भी उनके मोबाइल फोनों पर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जाती जानकारी और दिशा-निर्देश लोगों तक तत्काल तौर पर पहुँच सकें और इसके साथ-साथ उनको पीडि़त व्यक्ति के भी नजदीक आने का पहले ही पता चल जाये और लोग अपना बचाव कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्करों ने आंगनवाडिय़ों के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करने के अलावा सेंटरों की दीवारों पर जागरूकता पोस्टर और पेंटिंग भी चिपकाईं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वर्करों ने लोगों को सही तरीकेे से हाथ धोने बारे बताने के साथ-साथ खुद मास्क तैयार करके भी लोगों को बाँटे। इसके साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान लाभार्थी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर घर जाकर राशन बँटा गया जिससे उनके पोषण में कोई कमी न आए। सामाजिक सुरक्षा विभाग के यह वर्कर दूसरे देशों या राज्यों से आने वालों को घरों में एकांतवास करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं।