वल्लभनगर सीएचसी सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत होगा

news makahni
news makhani

जयपुर, 8 जून। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वल्लभनगर (उदयपुर) अब सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीएचसी वल्लभनगर को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने के लिए बेड की संख्या बढ़ाकर 75 करने और बीओआर (बेड्स की उपयोगिता दर) 100 प्रतिशत से कम होने के नॉर्म्स में शिथिलन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। वल्लभनगर में फिलहाल 50 बेड युक्त सीएचसी स्वीकृत है और इसे सैटेलाइट हॉस्पिटल में क्रमोन्नत करने के लिए बेड की संख्या बढ़ाने के लिए बीओआर 100 प्रतिशत होने के नियम में शिथिलन देना जरूरी था। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा गया था।
—–