‘‘आयुष घर द्वार-द्वितीय चरण’’का शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंडी 07 जून,2021- कोविड-19 के संक्रमण के बाद शीघ्रस्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश एवं आर्ट ऑॅफ लिविंग, योगभारती एवं अन्य योग संस्थाओं की संयुक्त सहभागिता से ‘आयुष घर द्वार-द्वितीय चरण’’का शुभारंभ आज स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से किया। अपने सम्बोधन में डॉ. सहजल ने कहा कि आयुष घर द्वार-द्वितीय चरण’’में वर्चुअल समूहों का गठन कर योग, प्राणायाम व ध्यान सत्र लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत कोविड के पश्चात संक्रमितों को मानसिक, भावनात्मक तथा चिकीत्सीय परामर्ष भी दिया जाएगा तथा आयुश काडा़, आयुश-64 एवं अन्य आयुश औशधियों का वितरण किया जाएगा।
उन्होेंने कोविड-19 के संक्रमण से आयुश घर द्वार कार्यक्रम के तहत ठीक हुई रिवालसर क्षेत्र की हिमा ठाकुर से भी बात की तथा जिला में चलाए जा रहे आयुश घर द्वार कार्यक्रम की सराहना की।
उपायुक्त मण्डी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आयुश घर द्वार-प्रथम चरण कार्यक्रम के जिला में सार्थक परिणाम रहे है तथा हम आशा करते हैं कि दूसरे चरण में यह कार्यक्रम सफल होगा तथा कोरोना संक्रमितों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रशासन आर्युवेद विभाग की हर सम्भव सहायता करेगा।
जिलाआर्युवेद अधिकारी डॉ. गोविन्द राम शर्मा ने बताया कि जिला मण्डी में 11स्वास्थ्य खण्डों में आयुश घर द्वार कार्यक्रम के लिए 11 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं तथा 148 वर्चुअल समूह बनाए हैं जिसमें 50 योग प्रषिक्षक जुड़े हैं जो होमआईसोलेषन में रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों को योग व प्राणायाम बारे वर्चुअल माध्यम से जानकारी देते हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। आर्ट ऑफ लिविंग की रितु खरबन्दा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को योग प्राणायाम व भजन संध्या से लाभ हो रहा है।
‘‘आयुश घर द्वार-प्रथम चरण’’ का षुभारम्भ 14 मई, 2021 को किया गया था जिसमें 3000कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को घर द्वार पर योग प्राणायाम बारे बताया गया तथा उन्हें आयुश काडा़ दिया गया। जिनमें से 2300 कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेषन में रहकर ठीक हो गए हैं तथा 700 व्यक्ति होम आईसोलेषन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्तकर रहे हैं।