आपसी समन्वय के साथ प्रभावी व्यवस्था बनाएं अधिकारी -उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कामगारों का कोविड- टीकाकरण सुनिश्चित बनाएं परियोजना प्रबंधक
चंबा 18 जून,2021- 
मॉनसून के दौरान विभागीय अधिकारी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपसी समन्वय के साथ प्रभावी तरीके से कार्यों को अंजाम दें । ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनी रहे ।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने आज जिले में मॉनसून के दौरान आवश्यक तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाने के उपरांत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह बात कही ।
उन्होंने यह भी कहा कि मॉनसून के दौरान बिजली पानी सड़क वह अन्य तमाम जरूरी और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए टीम वर्क के साथ कार्यों को अंजाम देना सुनिश्चित बनाएं ।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी महत्वपूर्ण विभाग आवश्यक एवं सहायक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाएं ।
उपायुक्त ने जिला में निर्माणाधीन बड़ी वह छोटी विद्युत परियोजनाओं मे कामगारों की शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन को भी अंजाम देने के विभिन्न परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिए ।जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करने के उपरांत उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग वह विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए निर्देश दिए ।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग डीएस पठानिया, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग रणजीत सिंह चौधरी, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड रुमेल सिंह, निदेशक गृह रक्षक अरविंद चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी सुनील कुमार कैथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर मौजूद रहे ।