कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश में 28वें स्थान पर
जून 17
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है। प्रदेश में कोरोना के 145 नए प्रकरण आए हैं और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% रह गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है और आर्थिक गतिविधियाँ प्रारंभ हो गई हैं, अत: हर व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार और कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है। थोड़ी भी असावधानी भारी पड़ सकती है। शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएँ, परस्पर दूरी रखें, कहीं भी भीड़ न लगाएँ। कोविड से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना कीस्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

हिंदी






