पंजाब सरकार द्वारा टीकाकरण की शर्त के साथ आयल्स इंस्टीट्यूट खोलने की मंज़ूरी

कोविड सम्बन्धी मौजूदा पाबंदियाँ 30 जून तक रहेंगी लागू
चंडीगढ़, 25 जून:
कोविड सम्बन्धी मौजूदा सभी पाबंदियों को 30 जून, 2021 तक बढ़ाते हुए पंजाब सरकार ने आज आयल्स कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने की मंज़ूरी देकर विदेशों में अपनी उच्च शिक्षा के लिए आयल्स की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अपेक्षित राहत प्रदान की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आयल्स कोचिंग संस्थाओं को पाबंदियों में अतिरिक्त ढील दी गई है और अब यह इंस्टीट्यूट अध्यापकों, स्टाफ और विद्यार्थियों को कम से कम कोविड का एक टीका लगे होने की शर्त पर खुल सकेंगे।