जिला में 9683 को लगी कोविड वैक्सीनः सीएमओ

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जिला में 9683 को लगी कोविड वैक्सीनः सीएमओ
ऊना 26 जून 2021 जिला ऊना में आज 9683 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि शनिवार को जिला में 47 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि अब तक जिला में 2,68,626 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें से 2,25,808 को पहली तथा 42,818 को दूसरी खुराक दी गई है।
सीएमओ ने कहा कि कोविड-19 वायरस से निपटने में टीकाकरण असरदार हथियार है, इसलिए सभी वैक्सीन की डोज लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।