कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना से प्रतिदिन उपलब्ध होगा 25 लाख लीटर पानी: वीरेंद्र कंवर

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना से प्रतिदिन उपलब्ध होगा 25 लाख लीटर पानी: वीरेंद्र कंवर
ग्रामीण विकास मंत्री ने आज तनोह, लठियाणी, बुधान और ढयूंगली पंचायत में सुनी जन समस्याएं
ऊना, 28 जून 2021 ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत तनोह, लठियाणी, बुधान और ढयूंगली में जन समस्याओं का निवारण किया। वीरेंद्र कंवर ने इन पंचायतों में लोगों को पानी, बिजली और सड़क से संबंधित पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की और अधिकारियों को उन्हें तुरंत हल करने के निर्देश दिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना से प्रतिदिन 25 लाख लीटर पानी 2 माह के भीतर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पहले इस पेयजल योजना से 4 लाख लीटर पानी मिलता था जिसकी क्षमता को बढ़ाकर अब 10 लाख लीटर तक पहुंचाया गया है और आने वाले 2 माह में इसे और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना से क्षेत्र की 17 पंचायतों को लाभ मिलेगा और उन्हें प्र्याप्त मात्रा मंे पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि जल शक्ति विभाग के माध्यम से खर्च की जा रही है। 15 करोड़ की लागत से बरनोह से पानी लाकर धार के क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है, जिसके तहत राइजिंग में तथा जल भंडारण टैंकों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त हुई है, जिससे हर घर तक नल और जल पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूरे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हर घर को पानी का कनेक्शन दे दिया गया है लेकिन पेयजल को वितरित करने वाला नेटवर्क अभी भी पुराना ही है, जिस पर यह धनराशि खर्च की जा रही है।
पूरा हुआ मिनी सचिवालय व ब्लॉक के भवन का निर्माण कार्य
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 19 करोड रुपए की लागत से बंगाणा में मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही बंगाणा में निर्माणाधीन ब्लॉक के भवन को भी मार्च से पूर्व बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डुमखर में बस अड्डा बनाना प्रस्तावित किया गया है जिसके लिए इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा में जल्द ही सब जज कोर्ट भी लाया जाएगा।
एक साल पांच काम पर ध्यान दें पंचायत प्रतिनिधि
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए जिला उन्नाव में एक साल पांच काम अभियान की शुरुआत की गई है तथा पंचायत प्रतिनिधि इस अभियान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को 1 वर्ष में 5 बड़े काम करने का लक्ष्य दिया है। पंचायतें अपने सामर्थ्य अनुसार अधिक कामों का चयन कर सकती हैं, जिस पर कम से कम 5 लाख की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने इस अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लाठियाणी पत्तन क्षेत्र को प्रदेश सरकार की नई राहें नई मंजिलें योजना के अंतर्गत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह अंदरौली में जन सुविधाएं बढ़ाने के लिए 1.65 करोड़ रुपए भी मंजूर हुए हैं। कुटलैहड़ टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से पूरे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, जल शक्ति विभाग ए के बंसल, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।