अटल जी के जीवन से उनके भाषणों, कविताओं से आज भी मिलती है प्रेरणा : धनखड़

BJP Haryana

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अटल स्मृति में प्रदेश भर में भाजपा ने लगाई त्रिवेणी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने त्रिवेणी लगाकर दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धान्जलि
चंडीगढ़, 16 अगस्त 2020
रक्षा बंधन पर शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी के “म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा” अभियान के अंतर्गत रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की पूण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में त्रिवेणी लगाकर उनको श्रद्धान्जलि दी l गौरतलब है कि भाजपा ने रक्षाबंधन से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अभियान का आगाज किया था जिसमे भाजपा ने प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर अभियान के लिए संयोजक नियुक्त करके युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए l उसी अभियान के तहत रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में त्रिवेणी लगाई और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धान्जलि दी l हरियाणा के हर गावँ और शहरों के हर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया है ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के वानिकी क्षेत्र में कुछ बढ़ोतरी हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने रक्षाबंधन से “म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा” नाम से वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया l भाजपा के लाखो कार्यकर्त्ता अभियान से जुड़कर अपने अपने क्षेत्र ने पौधे लगाकर पौधों के रक्षण और पोषण का प्रण भी पौधे को रक्षा सूत्र बांधकर ले रहे है l उन्होंने कहा कि आज अटल जी की पूण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में हर गाँव और शहर के हर वार्ड में त्रिवेणी लगाकर उनको याद करने का काम कर रही है l उनका जीवन भी एक वटवृक्ष के समान रहा l उनके जीवन से कार्यकर्त्ता आज भी प्रेरित होते है, उनके भाषण, उनकी कविताएँ आज भी कार्यकर्त्ता के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करती है l आज भाजपा के कार्यकर्त्ता ही नहीं वरन पूरा देश अटल जी को याद करता है l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने त्रिवेणी लगाकर माता मनसा देवी का आशीर्वाद लेते हुए मंदिर में पूजा अर्चना की और जगदगुरु शंकराचार्य अनन्त श्री विभूषित स्वामी विश्वदेवानन्दतीर्थ जी महाराज, श्री कपिल सिद्ध पिठाधिशवर से आशीर्वाद भी लिया l

भाजपा का “म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा” अभियान सफल प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा नेताओं ने लगाई त्रिवेनियाँ किया वृक्षारोपण
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा” अभियान को सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य तक पहुंचा दिया l रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के साथ इस अभियान का समापन भी था l जिसमे प्रदेश भर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए और अपने अपने क्षेत्र में त्रिवेनियाँ लगाकर अटल जी को याद किया l रोहतक से भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने मकडौली गाँव में त्रिवेणी लगाई l पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने यमुनानगर के आदि बद्री में , अभियान के प्रदेश के संयोजक और पूर्व विधायक पवन सैनी कुरुक्षेत्र के बीडकालवा गाँव में, भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद संजय भाटिया ने पानीपत के भासली गाँव में, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ के ब्रह्मणवास गाँव में त्रिवेणी लगाई l