उस इंदौरी जज्बे को सलाम, जिससे इंदौर नए कीर्तिमान बना रहा है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

उस इंदौरी जज्बे को सलाम, जिससे इंदौर नए कीर्तिमान बना रहा है

 जुलाई 3

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘उस इंदौरी जज्बे को सलाम’ जिसके कारण इंदौर नित नये कीर्तिमान बना रहा है-धन्यवाद इंदौर। इंदौर की इंदौरियत को धन्यवाद देने अभय प्रशाल पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौरवासियों के टीकाकरण के प्रति जागरूकता और रिकार्ड बनाने, राधास्वामी सत्संग में विशाल परोपकार का प्रतीक कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये इंदौरियों की दानशीलता और इंदौर को कोरोना की विभीषिका से निकालने में जन-सहयोग की भावना का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने न केवल कोरोना योद्धाओं के बलिदान को याद किया, वरन उनके परिजनों का आभार भी माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की जनता का स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, समर्पण, सेवा, सामाजिक सद्भाव, समन्वय, संस्कृति और संस्कार में अव्वल रहने पर कहा कि यह इंदौर की गौरवशाली परम्परा है। देवी अहिल्या के भव्य स्मारक निर्माण के साथ ही उन्होंने 160 करोड़ रूपए स्मार्ट सिटी कम्पनी के लिए देने की घोषणा की। साथ ही 25 करोड़ रूपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए और इलाज व्यवस्था के लिए 10 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 11.35 करोड़ रूपये लागत और 13.80 टन क्षमता के 11 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण भी किया।