तृप्त बाजवा ने मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने कि की अपील
चंडीगढ़, 9 जुलाईः
पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के अवसर पर मछली पालकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में मछली पालन के क्षेत्र में पंजाब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
आज यहाँ जारी एक बयान में श्री बाजवा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद साल 2020-21 दौरान 1246 हेक्टेयर क्षेत्रफल मछली पालन अधीन लाया गया और किसानों की तरफ से 787 टन झींगा मछली का उत्पादन किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरफ से 16440 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 132171 टन मछली का उत्पादन किया जा रहा है।
मंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 के बावजूद झींगा बीज की स्पलाई निर्विघ्न जारी रखी गई और किसानों को उनकी ज़रूरत अनुसार झींगा बीज भी सप्लाई किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी मछली फार्मों से 1,387 लाख झींगा मछली का उत्पादन किया गया।
श्री बाजवा ने कहा कि कोविड-19 दौरान राज्य में मछली पालकों की सहायता और उत्साहित करने के लिए मछली पालन विभाग की सहायता से झींगा मछली पालन करवाया गया। इस समय के दौरान किसानों को उनके उत्पादन के लिए 450 रुपए प्रति किलो की कीमत मिली जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।
श्री बाजवा ने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और मछली के मंडीकरण में सुधार लाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि मछली के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नयी प्रौद्यौगिकी जैसे सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, बायोटैक्नोलॉजी को अपनाया जा रहा है। इसके अलावा मछली विक्रेताओं को ऑटो रिक्शा और रैफ्रीज़ेटर वाहन मुहैया करवाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि खारे पानी से प्रभावित जिलों में मछली की उचित किस्मों की पैदावार की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मंत्री ने एक बार फिर से मछली पालकों को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस की बधाई देते हुए अपील की कि वह मछली पालन से सम्बन्धित सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी आय में वृद्धि करें।

English






