अरुण सूद ने की भाजपा के विभाग प्रमुखों की नियुक्ति

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ 15 जुलाई ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और संगठन मंत्री दिनेश कुमार की सलाह से पार्टी के  विभिन्न विभागों के प्रमुखों की  नियुक्ति की घोषणा की है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि मीडिया संपर्क विभाग प्रमुख  अमित महाजन,
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रमुख भीमसेन अग्रवाल , प्रशिक्षण अभियान प्रमुख शक्ति प्रकाश देवशाली, गुड गवर्नेंस विभाग प्रमुख  राहुल शर्मा, आजीवन सहयोग निधि विभाग   प्रमुख मोहित सूद, आईटी विभाग प्रमुख  महेंद्र निराला व
सोशल मीडिया विभाग प्रमुख राजेश जसवाल को बनाया गया है
जबकि सतपाल सेठी को प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य के रूप में शमिल किया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आशा व्यक्त की  कि नए विभाग प्रमूखो की नियुक्ति से पार्टी सम्बधी कार्यो में नए संचार का विकास होगा, कार्यकर्ताओं को पार्टी में कार्य करने के नए अवसर मिलेंगे।  पार्टी की गतिविधियों को नए आयाम मिलेंगे । नव नियुक्त  सभी विभाग प्रमुख पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है तथा पार्टी  को उनके अनुभव का लाभ होगा