भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला शिमला की बैठक जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानक की अध्यक्षता में सम्पन्न हु

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला १६-जुलाई -२०२१
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला शिमला की बैठक जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मैहता, प्रदेश महामंत्री राकेश डोगरा, उपाध्यक्ष गौरव कश्यप, देवराज कश्यप, सोशल मीडिया संयोजक संदीप मंगल, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रदीप कश्यप, जिला महामंत्री बिट्टू पाना, जिला उपाध्यक्ष रीता कश्यप, राकेश कटैक, निर्मला हरनोट, सचिव पन्ना लाल, बंसी लाल, प्रेम लाल, राजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष रजत कश्यप सहित सभी जिला कार्यसमिति सदस्य एवं तीनों मण्डलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
सत्यप्रकाश मानक ने बताया कि इस बैठक में 33 प्रतिशत अनुसूचित जाति बहुल बूथों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होनें कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 21 एवं 22 जुलाई, 2021 को कसौली में होनी निश्चित हुई है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितेन कुमार ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार प्रदेश के सभी वर्गों का समान विकास कर रही है और सरकार ने जिस प्रकार से कोरोना काल के समय बेहतरीन कार्य किए उसकी न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हुई है। उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा इन योजनाओं का लाभ संबंधित वर्ग को मिले इसके लिए विशेष प्रयास करें।