मुख्यमंत्री श्री चौहान ‘होरोसिस इंडिया मीटिंग 2021’ के प्रधान सत्र में वर्चुअली शामिल हुए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ‘होरोसिस इंडिया मीटिंग 2021’ के प्रधान सत्र में वर्चुअली शामिल हुए
जुलाई 24

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास के ई.एस.जी. (एनवायरमेंट, सोशल रिस्पांसबिलिटी एण्ड गवर्नेंस) अर्थात पर्यावरण, सामाजिक जिम्मेदारी तथा सुशासन के पैमाने पर खरा उतरता है। यहाँ स्वच्छ पर्यावरण है, कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत अच्छा कार्य हो रहा है तथा सुशासन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है तथा हम दिलवाले हैं। उद्योग स्थापना की दृष्टि से मध्यप्रदेश की लोकेशन सबसे अच्छी है तथा हम प्रदेशवासी सबसे प्यार करते हैं। यहाँ जो भी आता है मध्यप्रदेश का होकर रह जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सभी सुविधाएँ एवं अनुकूल वातावरण है। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए, खुद भी लाभ कमाइये तथा मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कीजिए। यह मेरा आपसे आग्रह भी है और आव्हान भी है।