कैंटीन कार्ड अपने पास ही रखें भूतपूर्व सैनिक

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हमीरपुर 28 जुलाई 2021 आरट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर के प्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने भूतपूर्व सैनिकों से अपने कैंटीन कार्ड अपने पास ही रखने की अपील की है।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने कहा कि सीएसडी कैंटीन हमीरपुर और इसके एक्सटेंशन काउंटरों बस्सी, समीरपुर, नादौन, कक्कड़, संधोल, सुजानपुर और ईसीएचएस हमीरपुर से खाद्य सामग्री और लिकर लेने वाले भूतपूर्व सैनिक अपने कैंटीन कार्ड अपने पास ही रखें। ये कार्ड कैंटीन स्टाफ के पास जमा न करवाएं। इसके अलावा अपने कोटे का लिकर किसी को भी न दें। अगर कोई लिकर मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत कैंटीन मैनेजर का दें।