100 करोड़ के जीएसटी घोटाले में ‘आप’ ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

Aman Arora Aap punjab

-पंजाब के खजाने पर भारी पड़ रही है ‘फार्म हाऊस’ से चल रही ‘शाही सरकार’ – प्रिंसीपल बुद्ध राम

चंडीगड़, 22 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता व विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम, मीत हेयर, रुपिन्दर कौर रूबी, जै कृष्ण सिंह रोड़ी और मास्टर बलदेव सिंह (सभी विधायक) ने टैक्स और एक्साइज विभागों में 100 करोड़ की जीएसटी घोटाले में मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह का इस्तीफा मांगा है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी संयुक्त बयान के द्वारा ‘आप’ विधायकों ने मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह की काबलीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार का स्टेयरिंग बेशक राजा अमरिन्दर सिंह के हाथ है, परंतु रिमोट कंट्रोल माफिया और भ्रष्टाचारियों के हाथ में है।
प्रिंसीपल बुद्ध राम और मीत हेयर ने कहा कि टैक्स व एक्साइज विभाग मुख्य मंत्री ने अपने पास रखा हुआ है, परंतु विभागों में भ्रष्टाचार गैंग को पूरी आजादी दे रखी है।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि मुख्य मंत्री के अपने विभाग में अफसरों और दलालों की मिलीभुगत के साथ सरकारी खजाने को 100 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगने से जहां अमरिन्दर सिंह की नाकामी साबित होती है, वहीं इस गिरोह की तारों ऊपर तक होने के संकेत स्पष्ट हैं। इस लिए घोटाले की समयबद्ध जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में करवाई जाए।
रुपिन्दर कौर रूबी, जै कृष्ण सिंह रोड़ी और मास्टर बलदेव सिंह ने कहा कि ‘राजा शाही’ जीवन शैली और माफीए के प्रभाव ने अमरिन्दर सिंह को एक कमजोर और निकम्मा शख्स बना दिया है और फार्म हाऊस से शाही अंदाज में चलती सरकार पंजाब के लोगों और खजाने पर भारी पड़ रही है, इस लिए मुख्य मंत्री को नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।