घरांचों की शामलात जमीन की बोली का मामला, ‘आप’ ने मांगी न्यायिक जांच

संगरूर, 30 जुलाई 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पंजाब सरकार से मांग की है कि वह जिले के घराचों गांव की शामलात जमीन की फर्जी (डम्मी) बोली के बारे में समयबद्ध न्यायिक जांच करवाए। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवंत सिंह घुल्ली की ओर से जारी बयान के द्वारा कहा कि घराचों के इस संवेदनशील मामले के पीछे शिक्षा मंत्री और संगरूर से विधायक विजयइंद्र सिंगला को मुख्य तौर पर जिम्मेदार बताया। उन्होंने भवानीगढ़ पुलिस की ओर से सरकार की धक्केशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे दलित परिवारों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए सवा 100 के करीब दलितों को थाने में बंद रखने की जोरदार निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में हक की आवाज उठा रहे गांव वासियों पर दर्ज किए मुकदमे तुरंत वापस किए जाएं। इसके साथ ही मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच करवाई जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि विजैइन्दर सिंगला अपने चहेतों के लिए गांव व समाज में कड़वाहट पैदा कर रहा है।