भगवंत मान और जरनैल सिंह ने जारी की सातवीं सूची
चंडीगढ़, 3 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। जिसके बाद आप द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या अब बढ़कर 101 हो गई है।
और पढ़ें :-लुधियाना सेंट्रल विधायक सुरिंदर डावर ने ‘हर घर पक्की छत’ स्कीम के तहत चेक बांटे
“आप” के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह (विधायक) ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय से हस्ताक्षरित सूची के अनुसार पार्टी ने बहुचर्चित विधानसभा क्षेत्र मजीठिया से सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है,जोकि पनग्रेन के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर “आप” में शामिल हुए हैं । वहीं अमृतसर सेंट्रल से डॉ. अजय गुप्ता, तरनतारन से डॉ. कश्मीर सिंह सोहल,जालंधर कैंट से सुरिंदर सिंह सोढ़ी, मलोट से डॉ.बलजीत कौर को उम्मीदवा बनाया है।

English






