सूरजकुंड मेले में महामहिम राज्यपाल का संबोधन

हस्तशिल्प मेले में आना सुखद अनुभव

इस बार के मेले का सहभागी देश उज्बेकिस्तान और थीम स्टेट जम्मू और कश्मीर

उज्बेकिस्तान और भारत का सांस्कृतिक संबंध मजबूत , फिल्मों में भी ये संबंध दिखा

लेटिन देशों ने भी इस मेले में भाग लिया, जिससे देश और राज्य के संबंध इन देशों से मजबूत होंगे | जम्मू कश्मीर धरती का स्वर्ग, पर्यटन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये प्रदेश दुनिया में मशहूर

यहां की कला और कलाकार दुनिया भर में प्रसिद्ध मेले से ना केवल कलाकारों को सीखने को मिलेगा बल्कि निर्यातक और खरीदारों का आमने सामने आने का मौका मिलेगा केंद्र सरकार की नीतियां भी शिल्प कला को बढ़ाने में सहायक

हरियाणा में हुनर हाट योजना लागू बढ़िया तरीके से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई

केवल इसी योजना से पानीपत से 4000 करोड़ के हैंडलूम का निर्यात हुआ

देश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित करने के  लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन