सबंधित अधिकारियों को निर्देश- अंबाला छावनी के इंडस्ट्री एरिया में तुरंत पम्प लगाकर व अन्य प्रबंध करके पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए
चंडीगढ़, 7 सितंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी के इंडस्ट्री एरिया से जल्द से जल्द पानी निकालना उनकी प्राथमिकता है। इस स्थिति पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंबाला छावनी के इंडस्ट्री एरिया में तुरंत पम्प लगाकर व अन्य प्रबंध करके पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए।
श्री विज ने आज अम्बाला छावनी इंडस्ट्री एरिया में आए बाढ़ के पानी की निकासी के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल व अम्बाला के डीसी अजय तोमर को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले आज अंबाला इंडस्ट्री एरिया के कई उद्यमियों ने इंडस्ट्री एरिया में आए अत्याधिक पानी निकासी के लिए मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच उनसे गुहार लगाई थी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि “अम्बाला छावनी की इंडस्ट्री एरिया के कारोबारियों पर सारे शहर का दारोमदार है, इंडस्ट्री के उद्यमियों ने तिनका-तिनका जोड़कर अपने उद्योग खड़े है और मैं बचपन से इन्हें देखते आ रहा हूं, अत्याधिक पानी आने से उद्योग प्रभावित हो रहे हैं और तुरंत यहां से पानी निकासी के प्रबंध तुरंत किए जाएं।” श्री विज ने कहा कि इंडस्ट्री एरिया में तुरंत पम्प लगाकर व अन्य प्रबंध कर पानी की निकासी सुनिश्चित करें। उन्होंने मौके पर ही अम्बाला छावनी एसडीएम विनेश कुमार को बुलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद के ईओ को निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए जहां से भी पम्प लेने पड़े वह लिए जाए तथा इंडस्ट्री एरिया में पंप लगाकर पानी निकासी की जाए।
उद्यमियों ने श्री विज को बताया कि कुछ शरारती लोग पानी निकासी के कार्य में बाधा डाल सकते हैं जिस पर मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाने के एसएचओ को पानी निकासी होने तक स्थाई तौर पर पुलिस टीम तैनात करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इंडस्ट्री एरिया से जल्द से जल्द पानी निकालना उनकी प्राथमिकता है।
उद्यमी बोले, “ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज हमेशा हमारे दुख-दर्द में हमारे साथ खड़े रहते हैं”
इस अवसर पर इंडस्ट्री एरिया से आए उद्यमी आशावंत गुप्ता, कपिल वर्मा, सुभाष धीमान, संजीव आहूजा, सुभाष मित्तल, कमलजीत जैन, वैभव कक्कड़, सुरेश धीमान, मिशल धीमान, योगेश भसीन, सुमित जैन सहित अन्य ने मंत्री अनिल विज ने मंत्री अनिल विज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब-जब अम्बाला छावनी इंडस्ट्री एरिया पर कोई विपदा आई मंत्री अनिल विज का सहयोग हमेशा उन्हें मिला है। उन्होंने कहा मंत्री अनिल विज दिन-रात उनके दुख-दर्द में उनके साथ खड़े रहते हैं।

English






