
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पंजाबी माँ बोली की स्कूलों में पढ़ाई क्यों बंद की, इसका भी जवाब दें सुनीताकेजरीवाल: सरदार हरचरन सिंह बैंस
केजरीवाल के आर.एस.एस संबंधों को लेकर हुए बड़े खुलासे
चंडीगढ़/10फरवरी 2022
शिरोमणी अकाली दल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल से कहा है कि वे अपने पंजाब के दौरे के दौरान पंजाबियों को बताएं कि उनके पती का आर.एस.एस की जत्थेबंदी स्वदेशी जागरण मंच के साथ क्या संबंध है।
और पढ़ें :-सुनीता केजरीवाल ने धूरी में किया किया चुनाव प्रचार
श्रीमती सुनीता केजरीवाल 11 फरवरी को पंजाब दौरे पर आ रही हैं।
आज यहां पार्टी के मुख्य कार्यालय से एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बाद के प्रमुख सलाहकार स. हरचरन सिंह बैंस ने श्री केजरीवाल के आर.एस.एस को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होने बताया कि श्री केजरीवाल न सिर्फ स्वदेशी जागरण मंच की मीटिंगों में भाग लेकर आर.एस.एस की विचारधारा की सिखलाई लेते रहे, बल्कि वह इस मंच के प्रवक्ता भी रहे हैं।सरदार बैंस ने श्रीमती सुनीता केजरीवाल से यह भी कहा कि उनसे पूछे जा रहे सवालों के बारे लिखित दस्तावेजों द्वारा जवाब लेकर आएं सरदार बैंस ने उनसे यह सवाल किया कि श्री केजरीवाल का आर एस एस के स्वदेशी जागरण मंच के साथ क्या संबंध है? उन्होने यह भी सवाल किया कि क्या उन्हे पता है कि श्री केजरीवाल न सिर्फ सिखलाई कैंपों में भाग लेते रहे बल्कि इसके प्रवक्ता भी रहे हैं।
उन्होने यह भी बताया कि दिल्ली में जो पिछले चुनाव हुए थे, उसमें दीपक मदान नाम के बजरंग दल के नेता के पोस्टर दिल्ली में लगे थे, जिसमें एक तरफ मोदी की तस्वीर तथा दूसरी तरफ केजरीवाल की तस्वीर है। उन्होने बताया कि जब श्री केजरीवाल मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, यह उस समय की बात है। उन्होने यह भी बताया कि इस पोस्टर पर लिखा है कि आर एस एस की मुहिम के साथ जुड़ने के लिए केजरीवाल का साथ दो। सरदार बैंस ने कहा कि पंजाबी होने के नाते वह पंजाब पहुंचने परर श्रीमती सुनीता केजरीवल का स्वागत करते हैं पर वह उनके कुछ सवालों का जवाब चाहते हैं, जो वास्तव मंे पंजाबी जानना चाहते हैं।
सरदार बैंस ने कहा कि श्रीमती केजरीवाल पंजाबियों को यह बताएं कि उनकी माँ बोली को दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाना बंद क्यों कर दिया गया? वह यह भी बताएं कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा शुरू की मार्शल आर्टस खेल गतका की स्पोर्टस कोटे के लिए मान्यता क्यों नही दी जा रही है , जबकि केंद्र सरकार ने देश भर में इसे मान्यता दी है। उन्होने कहा कि पंजाबी कुछ जानना चाहते हैं तथा आशा करते हैं कि श्रीमती सुनीता केजरीवाल इन सवालों का पंजाबी में जवाब देंगीं।

हिंदी





