चंडीगढ़, 10 अप्रैल:
द असिस्टेंट एंड वैलफेयर एसोसिएशन फॉर मीडिया (अवाम) द्वारा आज मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 61,000 रुपए का योगदान डाला गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये अवाम के प्रवक्ता ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में यह राशि निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) किटों की खरीद के लिए दी गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि कोविड -19 के संकट के मद्देनजऱ इस मुश्किल समय में पंजाब निवासियों की सहायता करना हमारा फज़ऱ् बनता है। एसोसिएशन ने विशेष तौर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों, जिनको इस ख़तरनाक वायरस करके भारी मार पड़ी है, को पेश आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए लोगों को मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में खुले दिल से दान करने की अपील की ।

English






