पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पंचायत के समूह सदस्य तलब
मृतका के पारिवारिक सदस्यों को भी मौके पर बुलाया
चंडीगढ़, 17 जुलाई:
पंजाब राज्य महिला आयोग ने जि़ला जालंधर के नकोदर के अधीन आते गाँव बजूहा कलाँ में महिला द्वारा खुदकुशी करने से पहले बनाई गई वीडियो, पंचायत पर दोष लगाते हुए की खुदकुशी के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुए एनक्वाइरी अफ़सर को आदेश दिए हैं कि गाँव बजूहा कलाँ की पंचायत के समूह सदस्यों और मृतका के घर के दो सदस्यों को लेकर तारीख़ 20 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.00 बजे पंजाब राज्य महिला आयोग के कार्यालय में उपस्थित हों।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मामला एक निजी न्यूज़ चैनल पर चली ख़बर के द्वारा उनके ध्यान में आया था, जिस पर सू-मोटो नोटिस लेते हुए एनक्वाइरी अफ़सर को गाँव बजूहा कलाँ की पंचायत के समूह सदस्यों और मृतका के घर के दो सदस्यों को लेकर तारीख़ 20 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.00 बजे पंजाब राज्य महिला आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।

English





