कासाबाद से घुमाणा तक बांध पर नज़र रखे प्रशासन -बलियावाल

अगर बांध टूटा तो लुधियाना शहर जलमग्न हो जाएगा
लुधियाना, 29 अगस्त 2025
इस समय पंजाब के 7 ज़िले बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं, हज़ारों एकड़ फ़सलें बर्बाद हो गई हैं, घर तबाह हो गए हैं। विधानसभा क्षेत्र साहनेवाल से सटी ससराली कॉलोनी में बांध टूटने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल की तरफ से ससराली कॉलोनी गाँव का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रितपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि ससराली कॉलोनी में सतलुज नदी के बांध और साथ लगती ज़मीन को काफ़ी नुकसान पहुँच रहा है। नदी ने कासाबाद से घुमाणा तक कई जगहों पर ज़मीन को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी मरम्मत और मज़बूती करनी चाहिए ताकि धुसी बांध से पानी बाहर न आ सके।
बलियावाल ने कहा कि उन्होंने 7 अगस्त को ही प्रशासन और सरकार से इन बांधों की उचित मरम्मत करने की अपील की थी, लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी और आज उस अनदेखी का आलम यह है कि सतलुज नदी में ज़मीनें बह रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास अभी भी मौका है कि जहाँ भी यह बांध कमज़ोर लग रहा है, उसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाए, क्योंकि अगर इस बार यह बांध टूटा, तो पूरा लुधियाना शहर जलमग्न होने का ख़तरा है, जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
बलियावाल ने कहा कि सरकार के मंत्री, विधायक और प्रशासन बांध पर सिर्फ़ फ़ोटो खिंचवाने न आएँ, बल्कि कासाबाद से घुमाणा तक सतलुज नदी के किनारे लगते गाँवों में बांधों की मरम्मत और मज़बूती की जाए और लोगों की सुरक्षा के लिए राहत कार्यों का प्रबंध किया जाए ताकि हलका साहनेवाल और लुधियाना शहर के गाँवों को बाढ़ की चपेट में आने से बचाया जा सके।
बलियावाल ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जिन किसानों की जमीन बांध के अंदर है, उन्हें तुरंत मुआवजा जारी किया जाए तथा जिन किसानों की जमीन बाढ़ से प्रभावित हुई है, उन्हें विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा जारी किया जाए।