कोविड-19 खिलाफ जिम्मेवार नागरिक बनें – स. बलबीर सिंह सिद्धू

Health Minister punjab

आओ सभी मिलकर कोरोना वायरस खिलाफ जंग खिलाफ जीत प्रापत करें
सरकार की तरफ से कोविड-19 टैस्ट के लिए प्राइवेट लैब के रेट निर्धारित किए
चंडीगढ़, 14 अगस्त
कोविड-19 महामारी के कारण अनचाहे हालात पैदा हुए हैं, जिसका सामना करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्रवाई करने के लिए सहयोग करने की ज़रूरत है। इस संबंधी अपील करते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि इस बिमारी को रोकने के लिए ज़रूरी है कि इनफैक्शन की जल्दी पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि इस बिमारी के फैलने और इससे मौतों का मुख्य कारण यह है कि लक्षण होने के बावजूद लोक स्वास्थ्य संस्थाओं को देरी से सूचित करते हैं, जिस के चलते कोविड-19 के टैस्ट में देरी हो जाती है।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब ने अपील की है कि अगर मामूली लक्षण जैसे के बुखार, खांसी, सांस लेने में समस्या, शरीर में दर्द, थकावट, स्वाद व समैल शक्ति का कम होना, बहती नाक आदि है या कोविड-19 के शकी मरीज के संपर्क में आए हैं तो कोविड-19 का टैस्ट ज़रूर करवाएं।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि टैस्ट करवाने के लिए डाक्टर की पर्ची की ज़रूरत नहीं है और जिन का टैस्ट पोजिटिव आया है, उन्हें अस्पताल में दाखिल होने की ज़रूरत नहीं है और अगर उनके पास घर में प्रबंध हैं तो वह घरों में आइसोलेट हो सकते हैं।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह टैस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। 600 सरकारी (सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजऩल अस्पताल व समूहदायक स्वास्थ्य केंद्र) और 52 आईसीएमआर की तरफ से मंजूर प्राइवेट टैस्टिंग सैंटर की लिस्ट वैबसाईट के लिंक द्धह्लह्लश्च://श्चड्ढद्धद्गड्डद्यह्लद्ध.द्दश1.द्बठ्ठ/ष्टशठ्ठह्लड्डष्ह्लत्न20ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्यत्न20शद्घत्न20ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ- 19त्न20ञ्जद्गह्यह्लद्बठ्ठद्दत्न20ष्टद्गठ्ठह्लद्गह्म्ह्य.श्चस्रद्घ पर उपलब्ध है।कुछ प्राइवेट लैब की तरफ से घरों से सैंपल प्राप्त किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वाजिब रेटों पर टैस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की तरफ से प्राइवेट लैब द्वारा कोविड-19 के एक आरटी-पीसीआर टैस्ट के लिए ज्यादा से ज्यादा 2400 रुपए निर्धारित किए हैं। इसमें जीएसटी व घर से सैंपल प्राप्त करने के सभी रेट शामिल हैं। इसी तरह प्राइवेट लैब के लिए रैपिड एंटीजन टैस्टिंग (आरएटी) के लिए 1000/- रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें जीएसटी व घर से सैँपल प्रापत करने के सभी रेट शामिल हैं।
जिलों के मुताबिक प्राइवेट लैब की लिस्ट साथ में अटैच है।