चंडीगढ़/एस.ए.एस.नगर, 18 दिसंबरः
एनर्जी कंजरवेशन बिल्डिंग कोड (ई.सी.बी.सी.) के लागूकरन के लिए ब्यूरो आफ एनर्जी ऐफीशैंसी (बी.ई.ई.) की तरफ से स्टेट डेजीनेटिड अथारटी पंजाब के सहयोग से ई.सी.बी.सी सैल बनाने के लिए इला ग्रीन बिल्डिंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंनसलटैंट प्राईवेट लिमटिड को नियुक्त किया गया है। ईसीबीसी में एनर्जी सिमूलेशन प्रशिक्षण के लिए, 17- 18 दिसंबर, 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये एक प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह जानकारी पेडा के एक प्रवक्ता ने दी।
इस प्रशिक्षण प्रोग्राम की शुरूआत मुख्य मेहमान और विशेष मेहमान के डिजिटल तौर पर स्वागत से हुई। प्रोग्राम के मुख्य मेहमान स्थानीय निकाय विभाग, चण्डीगढ़ के सीनियर टाऊन प्लैनर श्री मानव जैन और विशेष मेहमान स. परमजीत सिंह सीनियर मैनेजर ई.सी., पेडा, चण्डीगढ़ थे। इस प्रोग्राम में नगर निगम, इम्परूवमैंट ट्रस्ट से प्रैक्टिसिंग आर्कीटैक्टस और इंजीनियर और अन्य हिस्सेदार शामिल हुए। प्रोग्राम में 100 से अधिक भाईवालों ने हिस्सा लिया।
मास्टर ट्रेनर श्री आशू गुप्ता ने ई.सी.बी.सी. 2017 संबंधी एनर्जी सिमूलेशन सॉफ्टवेयर के विस्तृत मापदण्डों पर बात की। उन्होंने बताया कि गर्मी को बिल्डिंग इंनवैलप के साथ घटाया जा सकता है और एक इमारत में खपत को पैसिव उपायों के साथ कम किया जा सकता है।
श्री कुशागड़ जुनेजा ने हीटिंग, वैंटीलेशन और एयरकंडीशनिंग (एचवीएसी) की बुनियादी बातें और विभिन्न एचवीएसी प्रौद्योगिकियों जैसे कि स्प्लिट सिस्टम, एयर-कूलड चिलर और वाटर कूलड चिल्लर पर चर्चा की।

English






