चुनाव ड्यूटी के दौरान गैर हाजिर रहने वाला तहसीलदार मुअत्तल

The State Election Commissioner Punjab Mr Jagpal Singh Sandhu

चंडीगढ़, 12 फरवरीः
चुनाव ड्यूटी के दौरान गैर हाजिर रहने वाले तहसीलदार भिक्खीविंड को तुरंत प्रभाव से मुअत्तल करने के आदेश जारी किये गए हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला तरन तारन के भिक्खीविंड के तहसलीदार लखविन्दर सिंह म्युनिसिपल इलेक्शन के काम में जानबूझ कर गैर उपस्थित था जिस कारण उसको तुरंत प्रभाव से मुअत्तल कर दिया गया है।