बलिदान दिवस पर आजाद की वीरता की कथाएं सुनाएंगे भाजपा नेता : डॉ पवन सैनी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

27 फरवरी शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को विधानसभाओं में मना रही पार्टी

वन्दे मातरम के नारों से गूंजेगा हरियाणा

 

चंडीगढ़, 25 फरवरी 2022 :-

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने बताया कि भाजपा के किसान मोर्चे की अगुवाई में आगामी 27 फरवरी को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर प्रदेश की 90 विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी शहीद चंद्रशेखर आजाद की वीरता की कथाओं को आम जन तक पहुँचाने का काम करेंगी l  इसके लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रमों में मुख्य वक्ताओं के रूप ने पार्टी के बड़े नेताओं, मंत्रियों और विधायकों की जिम्मेदारियां लगाई है l

 

डॉ सैनी ने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा, प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क से लाई गई बलिदानी मिट्टी से तिलक किए जाएंगे और वन्दे मातरम के उद्घोष से आजाद को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए जायेंगे l उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में भाजपा द्वारा मनाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का एक दल पिछले दिनों प्रयागराज के उस अल्फ्रेड पार्क में पहुंचा था, जहां चंद्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को बलिदान दिया था। वहां पहुंच कर उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां की पवित्र मिट्टी भी साथ लेकर आए।

 

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बादशाहपुर विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे l इसी तरह उचाना कलां विधानसभा में किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्द्र श्योराण और भाजपा नेत्री प्रेमलता, मुलाना में भाजपा के मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, कालका में सांसद रत्नलाल कटारिया और पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कृष्ण ढुल, समालखा में सांसद संजय भाटिया और शशिकांत कौशिक, नारायणगढ में सांसद नायब सैनी और सुरेन्द्र राणा,अम्बाला कैंट में गृह मंत्री अनिल विज और मेयर कुलभूषण गोयल, हिसार में स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, जगाधारी में शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर और प्रवीण अत्रे, पेहवा में खेल मंत्री संदीप सिंह, अम्बाला सिटी में विधायक असीम गोयल और दीपक मनचंदा, जुलना में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू और नेत्री राजबाला, भाजपा ओ बी सी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कम्बोज और भारत भूषण जुयाल रादौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे l

 

27 फरवरी को बलिदान दिवस के अवसर पर हरियाणा बोलेगा वंदे मातरम : सुखविंद्र