शिमला में मोदी रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा शिमला जिला ने संचालन समिति गठित की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, भाजपा जिला शिमला की बैठक प्रदेश मुख्यालय चक्कर में हुई।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने की और बैठक में विशेष रूप से मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को होने वाली शिमला रैली को सफल बनाने के लिए जिला शिमला के लिए 3 मंडलों शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्प्टी के लिए एक संचालन समिति बनाई गई है।
रवि मेहता ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की मेजबानी करने का यह अवसर मिलना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमने जिला स्तर पर सरकार के साथ कार्यक्रम के समन्वय के लिए एक संचालन समिति का गठन किया है।
समिति की अध्यक्षता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता, अध्यक्ष कुशीराम बालनाथ, अध्यक्ष गणेश दत्त, अध्यक्ष रूपा शर्मा, प्रत्याशी विजय ज्योति सेन, प्रमोद शर्मा, नगर निगम के महापौर सत्य कौंडल, उप महापौर शैलेंद्र चौहान, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, मीडिया  सह प्रभारी करण नंदा, कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, जिला महासचिव गगन, अंजना शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, दिनेश ठाकुर, जितेंद्र भोटका, मंडल महासचिव सुशील चौहान, गगन लखनपाल, यशपाल, पवन, संजय और चिरंजीव सदस्य के रूप में रहेंगे।