भाजपा के रोड़ शो ने बदला फगवाड़ा का राजनीतिक रूख

ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਰੋਡ ਸ਼ੋਅ ਨੇ ਬਦਲਿਆ ਫਗਵਾੜਾ ਦਾ ਸਿਆਸੀ ਰੁਖ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विजय सांपला के समर्थन में अपील करने पहुंचे अदाकार अर्जुन रामपाल

फगवाड़ा, 18 फरवरी 2022

फगवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाले गए रोड़ शो ने राजनीतिक रूख बदलते हुए विरोधी उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है। इस काफिले में हलके के अलग-अलग गांवों से लोग भारी संख्या में शामिल हुए। हाथों में भाजपा के झंडे पकडक़र वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में नए पंजाब को बनाने की आवाज बुलंद कर रहे थे। काफिले की अगुवाई करने बालीवुड अदाकार अर्जुन रामपाल विशेष तौर पर पहुंचे।

और पढ़ें :-झाड़ू का बटन दबाकर अकाली-कांग्रेस की गंदी राजनीति का सफाया करना है :मनीष सिसोदिया

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के मजबूत निर्माण में भाजपा द्वारा डाले योगदान को दुनिया भर में सराहा जा रहा है। ऐसे ही पंजाब को भी विकास की नई राह पर चलाने के लिए भाजपा जैसी मजबूत पार्टी की जरूरत है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने कहा कि उन्होंने बतौर केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के दौरान फगवाड़ा के साथ काफी निकटता वाला नाता रहा है तथा बतौर विधायक भी वह फगवाड़ा का बहुपक्षीय विकास के लिए तनदेही से काम करेंगे।