कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कश्मीर में पाँच सैनिकों की शहादत पर गहरे दु:ख और दिली हमदर्दी का प्रगटावा किया

कोविड महामारी के दौरान पाक आधारित फोर्स के द्वारा किये इस काम को बुज़दिली वाला और शर्मनाक बताया
पंजाब के शहीद नायक राजेश कुमार के पारिवारिक मैंबर को नौकरी और 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का किया ऐलान
चंडीगढ़, 3 मई:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के हिन्दवाड़ा क्षेत्र में पाँच सुरक्षा बलों जवानों की शहादत पर गहरे दुख और दिली हमदर्दी का प्रगटावा किया। मुख्यमंत्री ने बहादुर जवानों के बलिदान पर शोक प्रकटाते हुये इस हमले में शहीद हुए पंजाब के जि़ला मानसा से सम्बन्धित जवान नायक राजेश कुमार के एक पारिवारिक मैंबर को नौकरी और 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान भी किया।
आज प्रात:काल ही जब से भारतीय सेना के चार जवानों और जम्मू और कश्मीर के एक पुलिस कर्मी के शहादत की ख़बर आई तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बाकी देश निवासियों के साथ दु:ख में शामिल होते कहा, ‘शहीद जवानों की बहादुरी और शौर्य को सलाम करता हैं। इस दु:ख की घड़ी में वाहिगुरू के आगे शहीद सैनिकों के परिवाकिक सदस्यों को हौंसला प्रदान करने की अरदास करता हूं।’
पाँच सुरक्षा कर्मी जिनमें सेना का एक कर्नल और एक मेजर भी शामिल था, दहशतगर्दों के साथ मुकाबले में शहीद हो गए। दहशतगर्दों ने कुछ नागरिकों को एक घर में बंधक बनाया हुआ था। मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों के इस काम को शर्मनाक और कायरता पूर्ण कार्यवाही बताते हुये कहा कि जब इस समय पर भारत और पाकिस्तान समेत पूरा विश्व कोविड महामारी के खि़लाफ़ लड़ रहा है तो पाकिस्तान की तरफ से अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुये सरहद पार ऐसे हमले करने जारी हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि चाहे आतंकवाद को किसी भी समय अनदेखा नहीं किया सकता परन्तु मौजूदा नाजुक समय में ऐसी कार्यवाही को अंजाम देना पाकिस्तान की ओर से शर्म की कमी नजऱ आती है जो अपने निजी फायदों के लिए मौके का प्रयोग करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि भारत अपने सुरक्षा जवानों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कोविड के विरुद्ध जंग के दौरान किसी को भी इस कठिन समय में से गुजऱ रहे हमारे मुल्क का फ़ायदा उठाने की कोशिश करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने 21 आर.आर. (राष्ट्रीय राईफलज़, पेरैंट यूनिट 3 गार्डज़) के नायक राजेश कुमार जो मानसा जिले की तहसील सरदूलगढ़ के गाँव राजराना का निवासी था, के परिवार के साथ दुख ज़ाहिर किया। मुख्यमंत्री ने पाँच लाख रुपए की एक्स -ग्रेशिया और प्लाट के एवज़ में पाँच लाख रुपए समेत शहीद के अगले वारिस के लिए 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की मौजूदा नीति के अंतर्गत पीडि़त परिवार के एक योग्य मैंबर को एक सरकारी नौकरी भी मुहैया करवाई जायेगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहीद की मृतक देह सोमवार को गाँव आऐगी जहाँ कोविड प्रोटोकोल की पालना करते हुये पूरे सरकारी सम्मानों के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।