कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा गृह विभाग को घनौर थाना नई जगह पर लेजाने की संभावना तलाशने के आदेश

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ
चंडीगढ़, 20 फरवरी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज गृह विभाग को बस स्टैंड के बिल्कुल साथ स्थित घनौर के पुलिस थाने को खुली जगह पर लेजाने की संभावना तलाशने के आदेश दिए हैं।
आज यहाँ बजट सत्र के पहले दिन विधायक मदन लाल जलालपुर द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस स्टेशन की इमारत वाली जगह एम.सी. के कार्यालय के साथ पारस्परिक अदला-बदली हेतु व्यावहारिक है और उनकी सरकार इस पर गौर करेगी।
सदन को इस मामले के जल्द हल का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दोनों कार्यालयों की जगह एक ही सी है। जि़क्रयोग्य है कि घनौर पुलिस स्टेशन का निर्माण वर्ष 2005 में किया गया था।