जब तक केंद्र सरकार एमएसपी पर खरीद की गरंटी नहीं करती तब तक अपने स्तर पर गरंटी कानून बनाए पंजाब सरकार -‘आप’
चण्डीगढ़, 22 अक्तूबर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक मीत हेयर ने मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह से मांग की है कि वह पंजाब विधान सभा में पास किए फर्जी बिलों को लेकर राष्ट्रपति के पास जाने की हवाबाजी वाली बातें छोड़ें और प्रधान मंत्री से एम.एस.पी पर खरीद की गरंटी दिलवाएं।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत पूरी कांग्रेस फर्जी बिलों के नाम पर लड्डू बांट कर किसानों को बेवकूफ बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस राजनैतिक पैंतरे को ओर हवा देने के लिए अमरिन्दर सिंह देश के राष्ट्रपति से इन खोखले बिलों पर मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाने की बातें कर रहे हैं। जबकि सब जानते हैं कि माननीय राष्ट्रपति के हाथ कुछ भी नहीं है और सब कुछ प्रधान मंत्री के हाथ में है। बाकी सब दिखावा और ड्रामेबाजी है। इस लिए कैप्टन भोले-भाले किसानों और पंजाबियों को बेवकूफ बनाने की कोशिश न करें।
मीत हेयर ने कहा कि मोदी और कैप्टन की पूरी सेटिंग है। दोनों की दोस्ती को सभी जानते है। यहां तक यदि अमरिन्दर सिंह अपनी इस ‘याराना’ को पंजाब के किसानों के लिए इस्तेमाल करें तो किसान विरोधी कानून वापस करवाए जा सकते हैं।
मीत हेयर ने कहा कि जब तक कैप्टन मोदी से एमएसपी पर खरीद की गारंटी नहीं करवाते तब तक यह गरंटी पंजाब सरकार असली कानून बना कर खुद उठाए। यदि कैप्टन किसानों के हक में यह कदम नहीं उठा सकते तो तुरंत गद्दी छोड़ दें। इस लिए साफ है कि पंजाब के लोग अमरिन्दर सिंह के राष्ट्रपति वाले ड्रामे में नहीं फंसेंगे।

English






