आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अलग-अलग बोर्डों और कॉर्पोरेशनों के 9 अधिकारियों समेत मंडी बोर्ड, पी.आर.टी.सी. और पनकोफैड के अध्यक्षों द्वारा इस्तीफे

news makahni
news makhani

चण्डीगढ़, 30 मार्च :
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के बाद अलग-अलग बोर्डों और कॉर्पोरेशनों के 9 ग़ैर-सरकारी अधिकारी इस्तीफ़ा दे चुके हैं।
यह बात को प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन बोर्डों और कॉर्पोरेशनों से इस्तीफ़ा दे चुके अधिकारियों में मंडी बोर्ड के अध्यक्ष लाल सिंह, पनकोफैड के अध्यक्ष अवतार सिंह और पी.आर.टी.सी. के अध्यक्ष सतविन्दर सिंह भी शामिल हैं।
इनके अलावा पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम (पी.एस.आई.ई.सी.) के निदेशक हरमेश चंद्र, इन्फोटैक के उप अध्यक्ष कार्तिक वडेरा, निदेशक मनजीत सिंह सरोआ, सतीश कांसल, सुरजीत सिंह भून और डॉ. नरेश परूथी भी इस्तीफ़ा दे चुके हैं।

 

और पढ़ें :-
भगवंत मान द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी को कजऱ् मुक्त करने की गारंटी