चंडीगढ़, 29 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनके मीडिया एडवाइजर श्री अमित आर्य के ससुर जस्टिस जीएल रैना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जस्टिस जीएल रैना पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और गुरुग्राम के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिनका आज देहावसान हो गया और उनका अंतिम संस्कार बुधवार को जम्मू में होगा।
आज यहां जारी शोक संदेश में श्री मनोहर लाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
जस्टिस जीएल रैना जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से सेवानिवृत्त हुए थे और जम्मू-कश्मीर के लोकायुक्त भी रह चुके हैं। उन्हें कई न्यायिक कमीशन में चेयरमैन के नाते काम करने का मौका मिला है। उनकी बेटी डा. गायत्री आर्य के अलावा दो बेटियां और हैं।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

English






