बिना कुछ सोचे-समझे सीएम चन्नी ने बीमा कंपनी का ठेका किया रद्द : हरपाल चीमा
अनियंत्रित आयुष्मान योजना: निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से कर रहे हैं मना
चंडीगढ़, 12 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की है। हरपाल चीमा ने कहा, “पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जब चन्नी सरकार ने बिना कोई दूसरा विचार किये बीमा कंपनी के अनुबंध को रद्द कर दिया, जिसके माध्यम से लोगों को आयुष्मान योजना (5 लाख स्वास्थ्य कवर कार्ड) का लाभ मिलता है।”
और पढ़ें :-चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जब्त कर लौटाएंगे लोगों का पैसा : भगवंत मान
शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में हरपाल चीमा ने कहा कि आयुष्मान योजना पर राज्य सरकार का नियंत्रण होता है, पंजाब सरकार बीमा कंपनियों को ठेके देती है जिसके माध्यम से लोग इस योजना तक पहुँच पाते हैं और 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। चन्नी सरकार ने 29 दिसंबर 2021 को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ पुराना अनुबंध समाप्त कर दिया। उसके बाद कोई नया अनुबंध नहीं किया गया है। हरपाल चीमा ने कहा कि ‘प्राइवेट प्लेयर्स’ को फायदा पहुंचाने के लिए अकाली और कांग्रेस सरकारों ने पहले ही पंजाब की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को तबाह कर दिया है और अब निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज या दाखला नहीं कर रहे हैं, क्योंकि बीमा कंपनी के बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
हरपाल चीमा ने कहा कि आज गरीब और आम लोग सरकारी अस्पतालों में नहीं जा सकते क्योंकि वहां कोई सेवा उपलब्ध नहीं है और अब चन्नी सरकार ने पंजाब में आयुष्मान योजना बंद कर कर देने के बाद वे निजी अस्पतालों में भी नहीं जा सकते हैं। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी से सवाल किये कि जब वे पिछले अनुबंध को नया लाने के इरादे से रद्द कर रहे थे, तो क्या उन्होंने पंजाब के लाखों गरीब लोगों के बारे में एक पल के लिए सोचा था? उन्होंने कहा कि इस दलदल में फंसे पंजाब के इन लोगों की पीड़ा का जिम्मेदार कौन होगा।
हरपाल चीमा ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाते ही स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अपनी दूसरी गारंटी लागू करेगी। चीमा ने कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की जरूरत है और सिर्फ ‘आप’ ही इसके लिए सक्षम है, जैसा हमने दिल्ली में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की तरह स्वास्थ्य क्षेत्र को हल्के में नहीं लिया जायेगा। लापरवाह चन्नी सरकार ने जनता के बारे में सोचे बिना बीमा कंपनी के साथ अनुबंध रद्द कर दिया, फिर उसके स्थान पर किस दूसरे के साथ नया अनुबंध भी नहीं किया, क्योंकि उनके (चन्नी) के लिए आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए कोई पीड़ा और सोच नहीं है।

English






