घर-घर नौकरी का लारा लगा कर सरकारी नौकरियां ही खत्म कर रही है कांग्रेस सरकार -‘आप’

MLA meet Hayer

-आम आदमी पार्टी के नौजवान विधायकों ने सरकार द्वारा कृषि विभागों के खत्म किए जा रहे पदों के फैसले का किया विरोध

चंडीगड़, 10 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पंजाब सरकार द्वारा अब कृषि और किसान भलाई विभाग की हजारों पद खत्म करने सम्बन्धित किए सैद्धांतिक फैसले का जोरदार विरोध किया है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के नौजवान विधायकों मीत हेयर, जै कृष्ण सिंह रोड़ी और कुलवंत सिंह पंडोरी ने आरोप लगाया कि 2017 के चुनाव मौके ‘घर-घर नौकरी’ के गुमराह करने वाले बहानों के साथ सत्ता में आई अमरिन्दर सिंह सरकार ने बेरोजगार नौजवानों के साथ कदम-कदम पर धोखा किया है, जिसकी कांग्रेस को 2022 में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
मीत हेयर और जै कृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान पहले जल स्रोत विभाग की लगभग साढ़े 8000 सरकारी पद खत्म कर दिए, अब कृषि और किसान भलाई विभाग की कुल 5443 अधिकारत पदों से अंकड़ा विंग, इंजीनियरिंग विंग और हाइड्रोलोजी विंग की 2267 पदों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार है।
मीत हेयर और कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वायदों पर खरा उत्तरनेकी बजाए किए वायदों के उलट काम कर रही है। इससे बड़ा धोखा पढ़े-लिखे योग्य परंतु बेरोजगार नौजवानों के साथ ओर क्या हो सकता है? जबकि राजा अमरिन्दर सिंह ने नौजवानों के साथ नौकरियों का न केवल वायदा किया बल्कि लिखित रूप में फार्म भी भरे थे।
मीत हेयर समेत ‘आप’ के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को अपने ऐसे विरोधी फैसलों पर फिर से विचार करने की मांग करते कहा कि सरकार को ठेका पर भर्ती और आऊट सोर्सिंग जैसी खानापूर्ति वाली नीतियां पक्के तौर पर छोडऩी चाहिए।
मीत हेयर ने सवाल उठाया कि एक तरफ सरकार अधिकारित पदों को खत्म कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आउट सोर्सिंग पर भर्ती करने की तैयारियां कर रही है।