हरियाणा पुलिस मुख्यालय में संविधान दिवस मनाया गया

Constitution Day celebrated at Haryana Police headquarters

हरियाणा पुलिस मुख्यालय में संविधान दिवस मनाया गया

चंडीगढ़, 26 नवंबर

हरियाणा पुलिस मुख्यालय में आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर डीजीपी श्री मनोज यादव ने संविधान दिवस समारोह में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और उन्हें संविधान के उद्देश्य बारे अवगत कराया।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि 26 नवंबर, 1949 को इसी दिन हमारे संविधान को अपनाकर देश को समर्पित किया गया था। भारतीय गणतंत्र के इतिहास में इस दिन को एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की अखंडता व प्रभुता को बनाये रखने के लिए संविधान की पालना करना सबका दायित्व है ।

इस अवसर पर एडीजीपी क्राइम अगेंस्ट वूमैन श्रीमती कला रामचंद्रन, आईजीपी सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड श्री राजेंद्र कुमार, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर श्री राकेश आर्य, डीआईजी प्रशासन श्री सतेंद्र गुप्ता, एसपी आईटी श्री वसीम अकरम, एसपी सुरक्षा श्री हामिद अख्तर, अतिरिक्त निदेशक, लीगल, श्री सुखबीर गोयत सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।