किसान गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाएं, अधिक से अधिक किसान चीनी मिल से जुड़ें
सहकारिता मंत्री ने महम सहकारी चीनी मिल के 36वें पेराई सत्र का किया विधिवत शुभारंभ
चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2025
हरियाणा के सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश में 150 नई चीनी मिलें स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में हरियाणा के नारायणगढ़ में सहकारी चीनी मिल स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गन्ना फसल का मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। हरियाणा आज अन्य राज्यों की तुलना में गन्ना भुगतान एवं सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्य है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को महम सहकारी चीनी मिल के 36वें पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के प्रति सदैव संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हाल ही में किसानों को 9 करोड़ 18 लाख रुपए की किस्त जारी की गई है। सरकार किसान कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में सहकारिता क्षेत्र की अहम भूमिका रहेगी। प्रदेश की कई चीनी मिलों का विस्तार किया गया है। चीनी मिलें किसानों के संघर्ष और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। चीनी मिल उद्योग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान गन्ना क्षेत्र में वृद्धि करें और अधिक संख्या में चीनी मिल से जुड़ें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने की फसल का भुगतान समय पर किया जाएगा। सरकार गन्ने की कटाई से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयासरत है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि चीनी उत्पादन के साथ-साथ अन्य सह-उत्पादों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे चीनी मिलों की आय में वृद्धि हो सके। महम की ऐतिहासिक चीनी मिल में पुरानी टरबाइनों को बदला जाएगा तथा गन्ना किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही गन्ना मूल्य में वृद्धि की है। सरकार द्वारा अगेती किस्म के लिए 415 रुपये प्रति क्विंटल तथा मध्यम व पछेती किस्म के लिए 408 रुपये प्रति क्विंटल भाव निर्धारित किए गए हैं। पेराई सत्र 2024-25 की गन्ना फसल की संपूर्ण राशि का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र के दौरान चीनी रिकवरी दर बढ़ाने तथा चीनी की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे मिल की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने मिल प्रशासन को किसानों के साथ संवाद बढ़ाने और अधिक क्षेत्र में गन्ना उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में महम चीनी मिल से 1200 किसान जुड़े हुए हैं तथा इस वर्ष 200 नए किसान मिल से जुड़े हैं। गन्ना क्षेत्रफल में भी वृद्धि हुई है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर नई योजनाएं लागू कर रही है। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत साढ़े सात लाख महिलाओं को लाभ दिया गया है। पेक्स से ऋण लेने वाले किसानों का ब्याज माफ किया गया है तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि जारी की गई है। भावांतर भरपाई योजना के तहत भी किसानों को राहत दी गई है। गन्ना उत्पादकों को विभिन्न प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं और चीनी मिलों द्वारा सरकार के सहयोग से गन्ने का भुगतान लगातार किया जा रहा है।

हिंदी






