बेकाबू कोरोना – बुरी तरह से फ्लाप रहा ‘मिशन फतेह’ -हरपाल सिंह चीमा

Harpal singh Cheema
ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ’ਤੇ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਇਜਲਾਸ ਤੋਂ ਵਾਕਆਊਟ ਕਰਕੇ ਪੁੱਛਿਆ, ਮੋਦੀ- ਚੰਨੀ ਦੀ ਕੀ ਹੋਈ ਡੀਲ?

लोगों के पैसों से अपनी ही मशहूरी करते रहे राजा साहिब

चंडीगढ़, 22 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप पर चिंता प्रकट करते कहा कि कोरोना के विरुद्ध अमरिन्दर सिंह सरकार का ‘मिशन फतेह’ पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ है, जिस की पुष्टि मुख्यमंत्री ने यह भविष्यवाणी करते खुद ही कर दी कि सितम्बर में कोरोना केस एक लाख का अंकड़ा पार कर जाएगा।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अमरिन्दर सिंह सरकार ने कोरोना रोकने के लिए जरुरी कदम उठाने की बजाए सडक़ों और चौंक-चौराहों पर ‘मिशन फतेह’ के बड़े-बड़े बोर्ड और होर्डिंगज लगा कर अपनी ही मशहूरी पर जोर दिया, जिस का अब पर्दाफाश हो गया है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘राजा साहिब लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। ‘मिशन फतेह’ एक गुमराह करने वाले नारे से अधिक कुछ भी नहीं निकला। मैं पूछना चाहता हुं कि लोगों के टैकस के जो करोड़ों रुपए ‘मिशन फतेह’ के द्वारा अपनी मशहूरी पर खर्चा है, वह पैसे सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की मजबूती, डाक्टरों और स्टाफ की कमी की पूर्ति, दवाओं, आईसीयू बैड, वेंटीलेटरों, सुरक्षा किटों और अन्य जरुरी सामान पर खर्चा होता तो हालात बदतर होने की बजाए दिल्ली की तरह बेहतर हुए होते।
हरपाल सिंह चीमा ने साप्ताहिक लॉकडाऊन शाम 7 बजे से प्रात:काल 5 बजे के कफ्र्यू और धारा 144 जैसे फैसलों को तर्कहीन और गैर-जरूरी करार देते हुए दोष लगाया कि आम लोगों पर ऐसे तानाशाही फैसले रात्रि को चलते रेत-माफिया, नशा और शराब तस्करों को सुविधा देने हेतु लिए गए हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने मांग की है कि पंजाब सरकार कोरोना के विरुद्ध अब तक हुए खर्च पर वाइट पेपर जारी करें।