किसी भी व्यक्ति की कोविड जांच कर सकेगा स्वास्थ्य विभाग, डीसी ने किया अधिकृत
ऊना, 29 अक्तूबर 2021
जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतू स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 परीक्षण टीम को किसी भी व्यक्ति का कोविड परीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
सभी व्यक्ति कोविड-19 परीक्षण हेतू नमूना देने के लिए उनके निर्देशों का पालन करेंगे। डीसी ने कहा कि कोविड परीक्षण हेतू अधिकृत की गई टीम को किसी भी सरकारी या प्राईवेट परिसर में कोविड सैंपल लेने की परमिशन होगी।
डीसी ने सरकारी व प्राईवेट संस्था के प्रमुख को बिना किसी आपत्ति के संस्था में उपस्थित व्यक्तियों के कोविड-19 परीक्षण हेतू सैंपल प्राप्त करने में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। डीसी ने सभी जिलावासियों से कोविड टीकाकरण में सहयोग की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को कोविड टीके की पहली डोज़ लगाए 84 दिन पूरे हो चुके हैं, वह जल्द से जल्द दूसरी डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त राघव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड धर्मशाला व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल और जिला ऊना में सरकारी व प्राईवेट कॉलेज 1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे।डीसी ने कहा कि आदेशों की उल्लंघना करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुभाग 51 से 60 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

English






