मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 10 अप्रैल 2022

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

और पढ़ें :-गुरुग्राम के बाद पंचकूला होगा विश्व दर्शन का आदर्श महानगर – मुख्यमंत्री

श्रम एवं रोजगार मंत्री आज हिसार के श्री पंचग्रामी समाध बाबा पृथ्वीनाथ गौशाला पाबड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने उकलाना विधानसभा मेंं गौशाला के विभिन्न कार्यों हेतु अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘सबका साथ-सबका विकास’ को आधार बनाकर प्रदेशभर में चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है जिसके कारण समाज का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों के साथ-साथ ढाणियों में भी पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना को शुरू किया गया है। लोक निर्माण विभाग एवं मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरलॉक गलियों का निर्माण, चौपालों का निर्माण, स्कूल कमरों का निर्माण करवाने के साथ-साथ खेलकूद एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।