दिल्ली से हिसार के बीच शीघ्र शुरू होगी सुपरफास्ट रेल सेवा – डा. कमल गुप्ता

दिल्ली से हिसार के बीच शीघ्र शुरू होगी सुपरफास्ट रेल सेवा - डा. कमल गुप्ता
दिल्ली से हिसार के बीच शीघ्र शुरू होगी सुपरफास्ट रेल सेवा - डा. कमल गुप्ता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार थोक व्यापार केन्द्र के रूप में होगा विकसित

चंडीगढ़ 16 जनवरी  2022

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से हिसार के बीच  शीघ्र सुपरफास्ट रेल सेवा की बेहतर कनेक्टिवी होगी और इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से हिसार का सफर मात्र डेढ़ घंटे का रह जाएगा।

और पढ़ें :-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य और साहस की सराहना की है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हिसार में मॉर्निंग वॉक क्लब द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के विकास के साथ-साथ हिसार के विकास को लेकर उनके जहन में अनेक योजनाएं हैं, जिनको जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर हिसार शहर को साफ सुथरा बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही शहर को पूरी तरह से कैटल फ्री बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिसार शहर को थोक व्यापार के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना बनाई जा रही है। इस योजना को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आमजन को बेहतर सेवाएं मिलें , इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचने की हिदायतें दी गई हैं ।