विकसित भारत युवा लीडर्स डायलॉग 2026 से युवाओं को मिलेगा राष्ट्र निर्माण में योगदान का अवसर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रथम चरण की माई भारत क्विज में 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर युवा हो सकते हैं शामिल

चंडीगढ़, 16 सितंबर 2025

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत @2047 के विजन से जोड़ते हुए उनमें नेतृत्व, विचार-विमर्श और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करना है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ने इस कार्यक्रम की शुरुआत ‘माई भारत क्विज’ से होगी, जो 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्विज में कुल 20 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा तथा इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रथम चरण प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है। शीर्ष 10000 विजेताओं को मुफ्त माई भारत उपहार मिलेंगे। चयनित प्रतिभागियों को अगले चरणों जैसे निबंध लेखन, प्रस्तुति और संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की वेबसाइट https://mybharat.gov.in/ पर क्विज कॉलम पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को अपने विचार साझा करने, नेतृत्व प्रदर्शित करने और सामूहिक दृष्टिकोण से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर प्रदान करेगा।