संधवां द्वारा डॉ. सरूप सिंह अल्लग के देहांत पर दुख का प्रगटावा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 6 अगस्त
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने नामी सिख विद्वान डॉ. सरूप सिंह अल्लग (86 साल) के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। डॉ. अल्लग पिछले कुछ समय से लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में इलाज अधीन थे।
यहाँ से जारी शौक संदेश में संधवां ने कहा कि डॉ. सरूप सिंह अल्लग के जाने से सिख कौम को बहुत बड़ा घाटा पड़ा है। डॉ. अल्लग बड़े विद्वान थे, जिन्होंने विश्व भर में शब्द लंगर लगा कर विभिन्न भाषाओं में 110 धार्मिक पुस्तकें पाठकों की झोली डालीं।
स्पीकर ने डॉ. सरूप सिंह अल्लग की तरफ से स्थापित किये ‘अल्लग शब्द यग ट्रस्ट’ के बारे कहा कि डॉ. अल्लग का यह कार्य हमेशा याद रखा जायेगा क्योंकि इस ट्रस्ट की तरफ से करोड़ों रुपए के मूल्य की पुस्तकें लंगर के रूप में लोगों को बाँटी गई हैं। यह भी डॉ. सरूप सिंह अल्लग के हिस्से में आया है कि उनकी श्री दरबार साहिब अमृतसर संबंधी लिखी पुस्तक ‘हरिमंदिर दर्शन’ के 218 एडीशन प्रकाशित हुए हैं। यह पुस्तक भी लाखों की संख्या में संगतों को बांटी गयी है।
संधवां ने डॉ. अल्लग के देहांत को अपूर्णीय घाटा बताते हुये परमात्मा के आगे अरदास की है कि इस ईश्वरीय आत्मा को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौसला प्रदान करें।