गांव की फिरनी के रोड़ के साथ ही बनाया जाए ड्रेनेज-सिस्टम: दुष्यंत चौटाला

There will be no imposition of lockdown in Haryana, only the night curfew will continue: Dushyant Chautala

आबादी के मध्य आने वाले तालाबों की प्राथमिकता से करें सफाई, दिए निर्देश

चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में फिरनी की सडक़ों के साथ ही पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज-सिस्टम बनाया जाए ताकि सडक़ें मजबूत रहें और ग्रामीणों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

आबादी के मध्य में आ चुके पुराने तालाबों को भी प्राथमिकता से साफ करें जिससे पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके, इसके लिए प्रदेश के हर गांव की प्रत्येक गली का सर्वे किया जाएगा। सर्वे करने की ड्यूटी ग्राम सचिवों की लगाई जाएगी।
ये निर्देश आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा ‘हरियाणा जल संसाधन (संरक्षण, विनियमन और प्रबंधन) प्राधिकरण’ के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, ‘हरियाणा जल संसाधन (संरक्षण, विनियमन और प्रबंधन) प्राधिकरण’ की चेयरपर्सन श्रीमती केसनी आनंद अरोड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के कई गांवों की गलियां पानी से भरी रहती हैं । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिरनी के साथ-साथ पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
डिप्टी सीएम ने गांवों के तालाबों का बरसात के दिनों में ओवरफ्लो रोकने तथा हर वर्ष तालाबों की सफाई करने की योजना बनाने के भी निर्देश दिए ताकि ओवरफ्लो के पानी को सिंचाई में प्रयोग किया जा सके। उन्होंने पंचायत विभाग द्वारा गंदे पानी से लबालब तालाबों की सफाई बारे की जा रही कार्रवाई से संबंधित जवाब-तलबी की और इस मामले में हो रही देरी का कारण पूछते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

और पढ़ें :- हेल्थ,एफडीए और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में फ़र्ज़ी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट देने वालों को किया गिरफ्तार